[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जोधपुर डीआरएम ने श्री चारभुजानाथ एवं मीराबाई मंदिर  के दर्शन किए


    उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकजकुमार सिंह ने रविवार को परिवार सहित एक दिन की यात्रा पर मेड़ता पहुंच कर श्री चतुर्भुजनाथ एवं मीराबाई मंदिर के दर्शन किए। पुजारी भगवती लाल शर्मा ने पुजा अर्चना करवाई। उनके बाद राव दूदागढ़ स्थित मीराबाई पैनोरमा का अवलोकन किया।

प्रबन्धक नरेन्द्रसिंह  ने पैनोरमा से संबन्धित जानकारी एवं साहित्य प्रदान किया। डीआरएम सिंह ने कहा कि मेड़ता रोड जंक्शन के नवीन स्टेशन पर मीराबाई सा का स्टैचू लगवाया जायेगा। श्री चतुर्भुज शिक्षा समिति के  निवेदन पर श्री चारभुजा राजपूत छात्रावास पधारकर छात्रावास की जानकारी ली और छात्रों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा सफलता का शॉर्टकट नहीं होता है ।

भागवत गीता की जानकारी देते हुए बताया कि हमें कर्म करते रहना चाहिए, कर्म करेंगे तो फल अवश्य ही मिलेगा। समिति के सचिव सुरेन्द्रसिंह कात्यासनी, कोषाध्यक्ष रामवीरसिंह ओलादन, राजकीय विशिष्ट अभियोजक जगदीशसिंह खातोलाई, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह आकेली, गोविन्दसिंह निंबोला, लक्ष्मणसिंह, मनोहरसिंह, वार्डन जसवंतसिंह ने पंकजकुमार सिंह के छात्रावास में पहली बार पधारने पर माला एवं साफा द्वारा अभिनन्दन किया।


     उन्होंने कहा कि जोधपुर मंडल पर  सुरक्षा पर फोकस किया जाएगा तथा यात्री सुविधाओं पर विशेष नजर रहेगी। सिंह 1992 बैच के रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी हैं।
उन्होंने मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग डिग्री करने के बाद आईआईटी दिल्ली से मास्टर डिग्री हासिल की और सीएमसी लिमिटेड में बतौर कंप्यूटर इंजीनियर की नौकरी शुरू की।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]