श्री दिगंबरजैन पंचायत की ओर से चिकित्सा शिविर में 388 की जांच व दवाइयां निशुल्क दी।


फुलेरा(दामोदर कुमावत) कस्बे के श्री दिगम्बर जैन पंचायत के द्वारा  योग प्रणेता चर्या चक्रवर्ती 108 मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज के आशीर्वाद से श्री दिगम्बर जैन पंचायत, फुलेरा के तत्वावधान में फुलेरा जन स्वास्थ्य चेतना अभियान के अन्तर्गत अनुभवी एवं वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा रविवार को विभिन्न रोगो की निशुल्क जाँच, परामर्श एंव दवाइयां आयोजित शिविर में दी गई गयी।

अध्यक्ष निलेश कुमार जैन ‘बड़जात्या’ ने बताया कि
रविवार  को प्रातः 9. बजे से जैन भवन, फुलेरा में आयोजित चिकित्सा शिविर में 388 लोगों ने निशुल्क परामर्श व जांच करवा कर निशुल्क दवाइयां प्राप्त की।

इस मौके पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि सामाजिक स्तर पर ऐसे शिविर आयोजित करने से जरूरतमंद लोगों की मदद होती है, ऐसे परोपकारी कार्य से अन्य को भी प्रेरणा मिलती है और जरूरतमंद लोगों की पूर्ति होती है इससे बड़ा परमार्थ दूसरा नहीं है। शिविर में डॉ,.केजी कुमावत, डॉ गौरव, डॉ दीपिका, डॉ संजय मल्होत्रा, डॉ सीता राम, डॉक्टर महेश कुमार, और डॉक्टर सुनील कुमार ने विभिन्न प्रकार के रोगियों की जांच व दवाइयां निशुल्क दी गई इस मौके पर ईसीजी, पी एफ टी, बीएमडी, बीएमआई, न्यूरोपैथी, यूरोफ्लोमेटरी, ब्लड सैंपल, सीबीसी, ब्लडशुगर, एचबी ए1सी, पीएसएच, यूरिक एसिड और पी एस ए आदि की निशुल्क जांच की गई

जैन समाज अध्यक्ष निलेश बड जात्या ने बताया कि शिविर में व्यापार महासंघ, वरिष्ठ नागरिक परिषद, श्री राम द्वारा रामधन जोहरी लाल ट्रस्ट,व रेलवे पेंशनर समिति सहित सभी का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक निर्मल कुमावत,राजकुमार गुप्ता, शक्ति सिंह, कमलेशटाक, थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा, के आतिथ्य में शिविर प्रारंभ किया गया। जबकि जैन समाज के कैलाश बैनाडा, सुबोध छाबड़ा, सुरेश रावका, महावीरजैन,महेश रावका, विमल जैन, राकेश जेडी, संदीप लुहाडिया, अंकित काला, राजकुमार रावका, मंजू बेनाडा,राजुल काला, आदि उपस्थित थे

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer