फुलेरा (दामोदर कुमावत) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रभारी कन्हैया कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की अनुशंसा एवं निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमें फुलेरा निवासी मुकेश नराणिया को प्रदेशसंगठन में महासचिव बनाया गया है।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने बताया कि मुकेशनराणियां स्थानीय महाविद्यालय के अध्यक्ष पद पर रहते हुए छात्र संगठन को मजबूत कर अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन किया है तथा नराणीय की मेहनत एवं ईमानदारी एनएसयूआई संगठन को और मजबूत करते हुए संगठन का विस्तार करेंगे, जाखड़ ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मुकेश नराणिया के एनएसयूआई के महासचिव नियुक्त होने पर फुलेरा के कांग्रेसी एवं युवाओं में खुशी की लहर दौड़ आई स्थानीय लोगों व युवाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इनको शुभकामनाएं देते हुए एनएसयूआई के उच्च पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।