रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण- नागौर कृषि विज्ञान केंद्र अठियासन की ओर से अब गांव गांव में पहुंचकर किसानों के खेतों की मिट्टी और पानी की जांच की जाएगी। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉक्टर गोपीचंद सिंह ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से गांव में मोबाइल वैन के माध्यम से पहुंचकर किसानों के खेतों की मिट्टी पानी की जांच की जाएगी,
इससे किसानों के समय और धन की बचत होगी और हाथों-हाथ मिट्टी और पानी की जांच हो जाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को वैन नागौर के अमरपुरा पहुंची और किसानों के खेतों से मृदा व पानी के सैंपल जांच कर किसानों को रिपोर्ट सौंपी ।
मृदा प्रयोगशाला के प्रभारी शष्य विज्ञान विशेषज्ञ डॉक्टर हरिराम चौधरी ने बताया कि जमीन में मृदा में आवश्यक सभी 17 पोषक तत्वों की जांच वैन में ही की जाएगी। इस मौके पर टेक्नीशियन मनीष जाजड़ा, राकेश गुर्जर सहित टीम के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जल्दी ही यह वैन पंचायत समिति मूंडवा के गांवो में पहुंच रही है जिसकी सूचना एक दिन पहले दी जाएगी।