मेड़ता रोड से सोनिया की रिपोर्ट
मेड़ता रोड श्री कृष्ण गौशाला में नगर पालिका कि अभिशंषा पर गोवर्धन बायोगैस योजना के तहत 50 लाख की लागत से तैयार किया जा रहा बायोगैस प्लांट का निरीक्षण करने जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित आज देर शाम गौशाला पहुंचे जहां उन्होंने संयंत्र निर्माता कंपनी के अधिकारियों एवं गौशाला संचालकों से बायोगैस उत्पादन के बारे में जानकारी ली।
बायोगैस निर्माण कार्य देख रहे सहायक अभियंता परसा राम बेड़ा ने बताया कि इस बायोगैस प्लांट से प्रतिदिन 40 सिलेंडर गैस का निर्माण होगा जिससे हम प्रतिदिन हजार यूनिट बिजली का उत्पादन भी कर सकते हैं।
गौशाला सचिव आनंद सिंह चंदावत ने जिला कलेक्टर से गवंश को टैग लगाने के लिए टैग उपलब्ध करवाने एवं अनुदान राशि बढ़ाने की गुहार लगाई। श्री कृष्ण गौशाला समिति द्वारा जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, उपखंड अधिकारी पूनम चोयल, तहसीलदार राम सिंह गुर्जर का माला और साफा बनाकर स्वागत किया।