फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कुमावत समाज सामूहिक विवाह एवं विकास समिति भंदेबालाजी कि आवश्यक मिटिंग30दिसम्बरसोमवार को प्रातः11बजे कुमावत सामूहिक विवाह समिति भवन भंदे बालाजी पर आयोजित होगी। समिति महामंत्री भंवरलाल कुमावत ने बताया कि मीटिंग की अध्यक्षता पन्ना लाल सरस्वा करेंगे।
मीटिंग में 1 मार्च 2025 फुलेरा दूज को होने वाले 21 में सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन हेतु टेंडर एवं व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श कर मूर्त रूप दिया जाएगा, इस मीटिंग में सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण आमंत्रित हैं महामंत्री कुमावत ने बताया कि सामूहिक विवाह को लेकर समिति पदाधिकारी एवं सदस्य कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अब तक 22 जोड़ों का नामांकन किया गया है तथा दिन प्रतिदिन विवाह पंजीयन में बढ़ोतरी होने की संभावना की जा रही है।