[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सीवर कनेक्शन  रखरखाव की जानकारी दी


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधिशासी अभियंता राजकुमार के निर्देशानुसार शहर के ओम कॉलोनी में आमजन को सीवर कनेक्शन रखरखाव की जानकारी दी गई। कैप रुडीप के बीएल गोठवाल ने परियोजना की जानकारी देते हुए कहा कि 

सभी कॉलोनी वासी सीवर परियोजना में सकारात्मक सहयोग देवे और कनेक्शन के समय कनेक्शन करवाए ताकि गंदे पानी से फैलने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल सके तथा किसी प्रकार का ठोस पदार्थ, प्लास्टिक, अदरक के टुकड़े, चाय पत्ती, सब्जी के पत्ते, शैंपू के पाउच, सेनेटरी पैड, गर्भ निरोधक आदि इसमें प्रवाहित न करे।

स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा की घरों से निकलने वाला कचरा नगर परिषद द्वारा भेजे गए वाहन में ही डाले जिससे मोहल्ला साफ सुथरा रहे। कार्यक्रम में रोहिणी व राधा ने भी स्वच्छता के बारे में जानकारी दी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]