[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने जोनल शाखाओं एवं मंडलों पर आठवें वेतन आयोग को लेकर किया प्रदर्शन।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे जॉन के सभी शाखाओं और मंडलों पर आठवें  वेतन आयोग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
जयपुर मंडल पर जोनल महामंत्री मुकेश माथुर एवं  कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में यूनियन सदस्य कर्मचारियों ने जयपुर स्थित यूनियन कार्यालय से स्टेशन होकर रेलवे हॉस्पिटल तक तथा रेलवे हॉस्पिटल से कैरिज  वर्कशॉप तक सैकड़ो कर्मचारियों के साथ रैली निकाली गई

तथा केंद्रीय चिकित्सालय ,केरिज कारखाना एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर रैली एक सभा में परिवर्तित हो कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए आठवें वेतन आयोग को लागू करने , केडर रिस्ट्रक्चरिंग कमेटी की रिपोर्ट देने, यूपीएस के अंतर्गत और पी एस की तरह सुधार करने रनिंग स्टाफ के महंगाई भत्ता को 50% हो जाने के उपरांत भी किलोमीटर भत्ते में वृद्धि करने तथा आयकर मुक्त भाग को बढ़ाने, पॉइंट्स मैन और ट्रैकमैन कैटेगरी के ग्रेड पे 4200 तक ले जाने, ट्रैक मशीन की सुविधाओं को बरकरार रखना, जीडीसी के तहत बकाया पडे पदों को शीघ्र भरने, बोनस भुगतान की सीलिंग लिमिट को 7000 से 18000 करने, बकाया सुपरवाइजर कैटेगरी को लेवल 8 व 9 का लाभ प्रदान करने, रिस्क अलाउंस  लागू करने ,टिकट चेकिंग स्टाफ को रेलवे बोर्ड के निर्देश अनुसार रेस्ट हाउस में रनिंग रूम में सभी सुविधाएं प्रदान करने तथा उत्तर पश्चिम रेलवे में सभी कैटिगरी की रिक्तियां को भरने  हेतु प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकड़ो कर्मचारियों ने भाग लिया और पूर्ण ध्वनि एवं नारों के साथ प्रदर्शन का आगाज किया ।


प्रदर्शन में एजीएस गोपाल मीणा, सहायक मंडल मंत्री अनूप शर्मा एवं राजेश वर्मा मंडल उपाध्यक्ष रामनिवास चौधरी सचिव देसराज सिंह मुकुट सिंह राजेश छावल, सुभाष चौधरी सतीश ज्यानी, अर्जुन सिंह लोकेश मीणा, राजकुमार गुप्ता, तरुणा सैनी ,रिंकी यादव, केके सैठी,बच्चू सिंह मीणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताऔ ने भाग लिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]