[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

आंखों को रोशनी देना सबसे बड़ी सेवा- डा. जादौन

फखरुद्दीन खोखर

गांव रूण में हुआ एक दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

*350 आंखों के मरीजों ने उठाया लाभ*

रूण (नागौर) पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में गुरुवार को एकदिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर आनंद हॉस्पिटल सेवा समिति मेड़ता सिटी के डॉक्टर विक्रम सिंह जादौन ने कहा कि आंखों की रोशनी देने से बड़ा कोई नेक कार्य हो ही नहीं सकता, इस कार्य को करने वाला ही सच्चा सेवाभावी इंसान होता है

गोलिया परिवार ने दूसरी बार निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन करके सैकड़ो नेत्र रोगियों को इसका लाभ पहुंचाया है, इस मौके पर भामाशाह नंदकिशोर सोनी और जिला सीएलजी सदस्य फखरुद्दीन खोखर ने कहा कि आंखें इंसान के शरीर का एक महत्वपूर्ण कोमल अंग है अगर किसी को आंखें खराब हो जाती है तो उसके जीवन में अंधेरा छा जाता है और दिन-रात एक समान ही लगने लगते हैं, इस शिविर में जिन रोगियों को आंखों की रोशनी मिली है वह रोगी सच्चे दिल से आयोजनकर्ताओ को दिल से दुआएं देंगे, इसीलिए गोलिया परिवार धन्यवाद के पात्र हैं।

इस मौके पर बलदेवराम और रामेश्वर गोलिया ने बताया कि स्वर्गीय माडी देवी पत्नी स्वर्गीय चंदाराम गोलिया की स्मृति में उनके बेटे हरिराम ,मूलाराम, रमजीराम ,पूर्व सैनिक किशनाराम और मेहराम गोलिया के सहयोग से दूसरी बार सिहड़देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस शिविर का आयोजन हुआ जिसमें डॉ विक्रम सिंह जादौन और उनकी टीम ने 350 मरीजों के आंखों की जांच की  और 70 ऑपरेशन योग्य मरीजों को मेड़ता सिटी के अस्पताल में ले जाया गया, बाकी सभी मरीजों को आवश्यक दवाइयां के साथ चश्मा का वितरण भी किया गया। इस मौके पर युवाओं की टीम ने भी मरीजों को लाने ले जाने में विशेष सहयोग दिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]