[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

एन डब्ल्यू आर ई यू की ओर से यूथ कॉन्फ्रेंस व नशा मुक्ति का आयोजन।


रेल कर्मचारी हितों के लिए त्याग व संघर्ष करने वाला ही पद का हकदार: मुकेश माथुर
युवाओं के संघर्षऔर जज्बे से मिली मान्यता: के एस अहलावत
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नॉर्थवेस्टर्नरेलवे एम्पलाइज यूनियन कीओरसे शुक्रवार को यूनियन कार्यालय पर रेलवे यूथ कॉन्फ्रेंस का आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ विंग के नारायण लाल गुर्जर ने की। मुख्य अतिथि एन डब्ल्यू आर ई यू जोन के महामंत्री मुकेश माथुर थे।

जबकि विशिष्ट अतिथि जॉन के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष के एस अहलावत, जोनल सहायक महामंत्री गोपाल मीणा, जोनल उपाध्यक्ष नरेंद्रसिंह चाहर, मंडल कोषाध्यक्ष राकेश यादव, कोऑपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष राजेश वर्मा व पेंशनर समिति से महेश सहाय शर्मा थे। कार्यक्रम का आगाज मां शारदे की प्रतिमा समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर यूनियन पदाधिकारी ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान फुलेरा कस्बे के जागरूक युवा सी ए अर्पित मुदगल, एवं कमल सोनी ने क्षेत्र में बढ़ रहे सुखे नशे से ग्रसित युवाओं में फैल रहे व्यसन को लेकर चिंता जताते हुए एम्पलाइज यूनियन से सहयोग करने की अपील की। जबकि उपस्थित पत्रकार बंधुओ ने इस कार्य में अपना संपूर्ण योग दान देनेको कहा,इस मौके पर एम्पलाइज यूनियन के पदाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनियन की उपलब्धियां को रेल कर्मचारियों को बताते हुए कहा कि यूनियन सदैव कर्मचारी हितों के लिए ही कार्य करती है।

मुख्य वक्ता मुकेश चतुर्वेदी, के एस अहलावत ने उपस्थित जनसमूह व कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभ कामना देते हुए मान्यता चुनाव में किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया जबकि मुख्य वक्ता मुकेश माथुर ने कहा कि यूनियन जो कहती है वह करती है यह अटल है यूनियन का 100 साल से अधिक का इतिहास इस बात का गवाह है। उन्होंने कहा कि त्याग एवं संघर्ष करने वाला ही यूनियन में  पद का हकदार होगा।

मंच संचालन एसके माथुर ने बखूबी निभाते हुए चार चांद लगाए, जबकि शाखा सचिव एवं जोनल उपाध्यक्ष नरेंद्रसिंह चाहर ने कहा कि साथियों आप समय का सहयोग  करोगे तो हमआठवां वेतन आयोग लेकर के ही रहेंगे और कर्मचारियों के लिए यूनियन सदैव तत्परता से कार्य करती हैं और करती रहेंगी। कार्यक्रम के अंत में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन फुलेरा की ओर से पोष बड़ा पंगद प्रसादी का आयोजन किया गया जहां सैकड़ो लोगों ने प्रसादी प्राप्त।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]