वार्ड 18 के उपचुनाव में भाजपा के महावीर ने कांग्रेस के दिलीप को 45 मतों से हराया। भाजपाइयों ने जीत की खुशी में निकाला जुलूस।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) नगर पालिका वार्ड नं. 18 के उपचुनाव के परिणाम शुक्रवार को प्रातः 9:30 बजे निर्वाचन अधिकारी ने मत गणना के बाद भाजपा के  महावीर जैन को 45 मतों से विजय घोषित किया।

वार्ड नंबर 18 में कुल 691 मतदाताओं में कुल 573 मतदाताओं ने मतदान किया इनमें से भाजपा प्रत्याशी महावीर जैन को 307 मत मिले जबकि कांग्रेस के दिलीप को 262 मत मिले जबकि 4 मत नाटो में रहे।भाजपा के महावीर जैन को 45 मतों से विजय घोषित किया गया। भाजपा प्रत्याशी महावीर जैन की जीत पर भाजपा संगठन के पदाधिकारी, पार्षदों पूर्व पार्षदों सहित कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जीत की खुशी में जुलूस निकाल कर के एक दूसरे को बधाई देते हुए धन्यवाद प्रेषित किया

इस मौके पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने भी महावीर जैन एवं समर्थकों को बधाई हो धन्यवाद दिया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष  कैलाश नारायण  साहू, मंडलअध्यक्ष प्रणवकयाल, सुरेश मिश्रा, गजेंद्र सिंह  शेखावत, आलोकतिवारी,

रतन राजोरा, नेता प्रतिपक्ष संजय पारीक, नरेना देहात अध्यक्ष देवकरण गुर्जर, नरेना शहर अध्यक्ष नटवर पारीक, रेनवाल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तोतला, फुलेरा देहात दक्षिण अध्यक्ष बाबू लाल यादव एवं चुनाव अभिकर्ता सुरेश कुमार सैनी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer