गांव रूण में संतों के सानिध्य में हुआ पार्क का लोकार्पण विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

रूण फखरूद्दीन खोखर

रूण (नागौर)- पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में बुधवार को नए प्रवेश द्वार और पार्क (चौपाटी) का लोकार्पण संतों के सानिध्य में हुआ। ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र मिर्धा ने बताया लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से रूण गांव के ऐतिहासिक रतना सागर तालाब पर बने रतना सागर गार्डन और झूलो का निर्माण हुआ है,

इसी प्रकार गोलिया परिवार द्वारा बनाए गए मुख्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण त्यागी संत रामप्रकाश महाराज, भजन सम्राट सुखदेव महाराज,हिरा महाराज , तुकाराम महाराज और  विधायक रेवतराम डांगा, मूंडवा प्रधान गीता देवी डांगा ने फिता काटकर किया। इस मौके पर विधायक डांगा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक तालाब पर गार्डन ,झूले और साफ सफाई सहित अन्य सुविधाएं देखकर हमें बेहद खुशी हुई है,

ग्राम पंचायत ने यह कार्य काबिले तारीफ किया है, हम ग्राम पंचायत की पूरी टीम को बधाई देते हैं,आज यह गार्डन संतो के सानिध्य में जनता को समर्पित करते हुए हम आशा करते हैं कि इस ऐतिहासिक धरोहर की निगरानी आपके हाथों में है, इसी प्रकार इस तालाब को पुराने स्वरूप में वापस लाकर पीने के पानी के योग्य बनाना हमारा दायित्व है, हम राज्य सरकार से इस तालाब के सुधार के साथ-साथ गांव में कोई भी विकास के चहुमुखी कार्य होंगे उसमें हम हमेशा भागीदार रहेंगे। इस मौके पर संत महात्माओं ने भजनों के माध्यम से समां बांध दिया।

इस अवसर पर पदम श्री अवार्ड से सम्मानित हिमताराम भांबू और किसान नेता अशोक चौधरी ने कहा कि आने वाला कल विशेषकर जल, जलवायु , पर्यावरण का होगा इसीलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर मीठे पानी का संरक्षण करते हुए ऐसी धरोहरों का रखरखाव सबको मिलकर करना होगा। इस मौके पर विधायक डांगा और सभी संत महात्माओं, मूंडवा प्रधान गीता देवी ने सरपंच इंदिरा देवी गोलिया, रामेश्वर गोलिया और पंचायत टीम और ग्रामीणों के साथ पूरे तालाब परिसर में बने गार्डन, ऐतिहासिक छतरीयां और झूलो का आंनद भी लिया और कहा कि हमें यहां आकर ऐसा लगता है कि किसी बड़े शहर की चौपाटी में आ गए हैं आने वाले दिनों में यह स्थान आसपास के गांवों के लिए पर्यटन का केंद्र रहेगा।इस मौके पर विधायक ने आश्वासन दिया है कि ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत रूण को पंचायत समिति में करने की हमारी कोशिश जारी रहेगी, वही गांव के पश्चिमी भाग के काफी ग्रामीणों और मीडिया ने विधायक को जल सप्लाई में खारे पानी से छुटकारा दिलाने की मांग की, तो विधायक ने आश्वासन दिया कि हम जल्द ही जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे। इस मौके पर संत महात्माओं के अलावा काफी संख्या में आसपास की ग्राम पंचायतों के सरपंच जन प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे, इस दौरान पूरे दिन तालाब परिसर में मैले सा माहौल रहा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer