[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जरूरतमंद विद्यार्थियों को रोटरी क्लब ने स्वेटर वितरित किए


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के जूसरी रोड़ पर पानी की टंकी चौराहा के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 4 में रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को 250 स्वेटर वितरित किए गए। रोटेरियन जगदीश प्रसाद छंगाणी, बाबूलाल बिश्नोई, रफीक अहमद भाटी, राजकुमार सांखला, प्रेम सैनी के आर्थिक सहयोग से ठंड से बचने के लिए स्वेटर वितरित किए गए।

इस दौरान सीबीईओ दीपक शुक्ला, एसीबीओ रविराज राठौड़, प्रधानाध्यापक बीरमाराम किरडोलिया सहित समस्त स्कूल स्टॉफ ने रोटेरियन का आभार जताया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर नारायण सिंह मिंडकिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। हम सभी मिलकर एक दूसरे की समय समय पर मदद करते रहे।

इस दौरान क्लब अध्यक्ष महमूद हसन सिसोदिया, सचिव कमल काकांणी, ए क्यू कुरैशी, अब्दुल अजीज गेहलोत, रफीक अहमद भाटी, अब्दुल गफ्फार बेलीम, मुगैयर आलम गैसावत, प्रेम सैनी, जगदीश प्रसाद छंगाणी, एडवोकेट सिकंदर खान, जाकिर हुसैन गैसावत सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]