[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नियमित जलापूर्ति के लिए भाजपा पार्षदों ने जलदाय  जेईएन को सोंपा ज्ञापन।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे में पिछले कई महीनो से बीसलपुर योजना का पेयजल सप्लाई जनता को नियमित उपलब्ध नहीं होने को लेकर भाजपा पार्षदों ने रोष जताते हुए पेयजल सप्लाई पूर्व की भांति 24 घंटे में नियमित करने को लेकर विभागीय जेईएन को ज्ञापन सौंपा ।

भाजपा से वार्ड नंबर 12 के पार्षद सरदारसिंह चौधरी ने कस्बे की पैयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए ज्ञापन में बताया कि पिछले कई माह से बीसलपुर योजना कि पैयजल सप्लाई 6-6 दिनों से हो रही है इससे आम जनता त्रस्त हो रही है जबकि पूर्व में पेयजल सप्लाई24 घंटे से नियमित हो रही थी।

भाजपा पार्षद चौधरी ने जलदाय विभाग से पेयजल सप्लाई को सुचारू कर नियमित जल वितरण करने के लिए ज्ञापन सोंपा। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष संजय पारीक,नवनिर्वाचित पार्षद महावीर जैन, पूजा भाटी, त्रिलोक भाटी,श्रवण वर्मा, योगेंद्र जाकड़ा आदि उपस्थित थे

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]