(पंगत प्रसादी)
फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम पंचायत कचरोदा बड़ की ढाणी दयालनगर स्थित श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला पर 19 जनवरी को पोष बड़ा महोत्सव पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया है।
श्री कृष्ण गोपाल गौशाला समिति एवं समस्त ग्राम वासी बड़कीढाणी दयाल नगर कचरोदा की ओर से 19 जनवरी 2025 को प्रातः 9:15 बजे से सत्संग का आयोजन होगा जिसमें संत महंत एवं धर्म परायण लोग भाग लेंगे।
तथा 3:15 बजे पोषबड़ा प्रसादी का भोग लगाकर पंगत प्रसादी का आयोजन सांय 7:15 बजे तक गौशाला परिसर पर किया जाएगा। समिति की ओर से इस अवसर पर आम जन को आमंत्रित कर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है।