अपराधों परअंकुश लगाना ही प्राथमिकता: थाना प्रभारी नील
फुलेरा(दामोदर कुमावत) थाने पर श्रवन कुमार नील ने शनिवार को नए थाना अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर स्थानीय संगठनों एवं गण मान्य लोगों ने नए थाना प्रभारी श्रवन कुमार नील का स्वागतअभिनंदन किया। नए थाना प्रभारी नील ने कहा किअपराधों पर अंकुश लगाना मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी।
इसके लिए आमजन का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सीएलजी सदस्य,सुरक्षासखी,पुलिस मित्र व अन्य संगठनों के सहयोग से थाना क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे।उन्होंने आशा जाहिर करते हुए कहा कि सक्रियनागरिक कीभूमिका निभाते हुए पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचित करें, जिससे क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति पर पर अंकुश लग सके। अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास के प्रति कृत संकल्पित होकर पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी अदा की जाएगी।साथ ही थानाधिकारी श्रवण कुमार नील ने कहा कि विशेष टीम बनाकर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।