[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

उपकारागृह पर दो दिवस किया रामायण पठन। माघ माह की पंचमी पर किया पंगत प्रशादी काआयोजन,


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
  कस्बे के नरेना रोड स्थित उप कारागृह पर रविवार को विद्वान पंडितों के सानिध्य में चल रहे दो दिवसीय रामायण पठन
का विधिवत पूजा अर्चना एवं मंत्र उच्चारण के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर उप कारागृह परिसर पर विशाल पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें कारागृह के विचाराधीन बंदियों, रक्षा सुरक्षा स्टाफ तथा कस्बे के धर्म परायण लोग उपस्थित होकर 2 दिन से चल रहे रामायण पाठ का आनंद उठाया।

उपकारागृह पर चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में नरेना दादूसंप्रदाय विश्व  पीठाधीश्वर ओम प्रकाश दास महाराज, एवं पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष डॉ पुखराज स्वामी सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति में उपकारागृह प्रभारी भारतलाल मीणा एवं स्टाफ के सहयोग से आचार्य पं.शिव नारायण शर्मा एवं पंडितों,श्रद्धालु भक्तों ने रामचरितमानस का पठन किया।

रामायण पठान के पश्चात श्री राम दरबार के प्रसादी का भोग लगाकर पंगत प्रसादी का विशाल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. अविनाश दाधीच, समाज सेवी जगदीश ककरालिया, पू.कारागृह प्रभारी प्रहलाद गंगवाल, पार्षद सरदार सिंहचौधरी सहित सहयोगी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]