[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सुने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपए के गहने चोरी।



फुलेरा(दामोदर कुमावत) कस्बेकी जगदम्बा कॉलोनी में सुने मकान को चोरो ने अपना निशाना बनाया है। परिवादी अनीता पीटर्स ने बतायाकि वहअपने इलाज के लिए गुरुवार16 जनवरी को जयपुर गई हुई थी,उन्हें रविवार को  सुबह किराये दार ने घर के ताले टूटने की सूचना दी।इस पर वह तुरंत जयपुर से लौटकर देखा तो मकान के ताले टूटे हुए थे, और सामान बिखरा हुआ पड़ा है।

तथा अलमारी के लॉकर टूटे हुए थे जिसमें सोने, चांदी के जेवर गायब मिले। इस पर अनीता पीटर  ने पुलिस को सूचना दी और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व मोकामुआयना करते हुए आस पास के सी सी टी वी खंगाले।

परिवादी ने यह भी बताया कि लाखों रुपए के जेवरात चोरी होना बताया , तथा चोरों ने कमरे में बैठकर काजू बादाम भी खाए। इस प्रकार से हुई चोरी की घटनाओं से मोहल्ले वासियों में भय का माहौल बना हुआ है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]