[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रूण शाखा प्रबंधक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सौंपा चैक

रूण फखरुद्दीन खोखर

शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों से बीमा कराने का किया आग्रह

रूण (नागौर)-मरुधरा ग्रामीण बैंक रूण में सोमवार को एक नॉमिनी को उनके भाई की मृत्यु पर शाखा प्रबंधक ने चैक सौंपा। शाखा प्रबंधक सौरभसिंह चौहान ने बताया कि इंदोकली गांव के विमलेश वैष्णव की मृत्यु 18 अक्टूबर 2024 को हुई थी और इनका रूण मरुधरा ग्रामीण बैंक में खाते के साथ-साथ बीमा भी था, नॉमिनी की सूचना और आवश्यक दस्तावेज पेश करने पर बैंक ने कार्यवाही शुरू की, इसीलिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत इनके नॉमिनी भाई ओमप्रकाश वैष्णव को योजना के तहत दो लाख रुपए का चैक सोमवार को गणमान्य ग्राहकों की उपस्थिति में सौंपा गया।

इस मौके पर शाखा प्रबंधक चौहान ने ग्राहकों से आग्रह करते हुए बताया कि बैंक के सभी ग्राहकों को बैंक में आकर बीमा के लिए आवेदन करना चाहिए, केंद्र सरकार की इस योजना के तहत एक साल में खाता धारक से 436 रुपए लिए जाते हैं और प्राकृतिक मृत्यु पर उनके नॉमिनी को दो लाख रूपये , इसी तरह एक साल के 20 रूपया बीमा राशि के तौर पर बैंक ग्राहक से लेने पर दुर्घटना बीमा के तहत भी इस योजना के तहत दो लाख रुपए दिए जाते हैं।

इसीलिए हमें सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए अपने खाते बीमा से जुड़वाकर लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर शाखा प्रबंधक सौरभसिंह चौहान, कैशियर किर्ति गुप्ता, बीसी कुशालसिंह, चंदनमल, कार्यालय सहायक शीशपाल, ग्राहक ओमप्रकाश वैष्णव मो.आरिफ सैयद, देवाराम गुर्जर, फखरुद्दीन खोखर और भूटाराम सहित काफी ग्राहक उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]