अपराधों परअंकुश के लिए सीएलजी सदस्य पुलिसका सहयोग करें: थाना प्रभारी

साइबर क्राइम रोकथाम व सड़क सुरक्षा के लिए सी एल जी बैठक आयोजित।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
पुलिस मुख्यालय केनिर्देशा -नुसार साइबरअपराधों की
रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर थाना परिसर पर  थानाधिकारी श्रवण कुमार  कीअध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक मे थाना इलाके में सुचारू कानून व्यवस्था बनाए रखना पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने उपस्थित सीएलजी सदस्यों से थाना इलाके में अपराधों पर अंकुश लगाने में सहयोग करने कीअपील  करते हुए कहा कि वर्तमान  में साइबर अपराधी सक्रिय हो रखे हैं, यह अपराधी नए-नए,लुभावने व लालच देकर, दूर बैठे मोबाइल व फोन के जरिए ठगी व लूट जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं।

थाना प्रभारी ने इन अपराधों से बचने के लिए सतर्क व सावधान रहने के गुर बताएं , वहीं सड़क  सुरक्षा नियमों के साथ हेलमेट लगाने, आसपास क्षेत्र में सुख नशे पर अंकुश लगाने के लिए भी सदस्यों को सतर्क रहकर पुलिस का सहयोग करने को कहा उन्होंने कहा कि कस्बे में साइबर क्राइम की रोक थाम को प्राथमिकता, के साथ यातायात नियम,तथा अपराधिक गतिविधियों के बारे में आप सभी से मैं अपेक्षा करता हूं।

इस पर उपस्थित सदस्यों ने भी अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए कहा, इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक राजेश सिंह ने भी बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने पर बल दिया। इस अवसर पर कस्बे के गणमान्य नागरिक, व्यापारीगण एवं युवाओं ने शिरकत की।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer