शिक्षा को मुख्य धारा से जोड़ने में संजीवनी साबित होगी यह योजना।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बेकी राजकीयबालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पर सोमवार को कक्षा नवीं की छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त साइकिल वितरण कार्य क्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती नीवता कुमारी वर्मा ने बताया कि उच्च कक्षाओं में बालिकाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए यह योजना संजीवनी साबित होगी।
उन्होंने बताया कि
विद्यालय की नवीं कक्षा की 32 छात्राओं को साइकिल वितरण की गई। इस अवसर पर विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति के सदस्य रामेवर लाल वर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, श्रीमती लीलता वर्मा, मयेक शर्मा उपस्थित
रहे साथ ही विद्यालय परिवार के श्रीमती अनिता पीटर्स, शर्मिला भाटिया, बीना कुमारी, कमला बागड़ी, तरुण बंसल, मीनाक्षी मीणा, एकता वर्मा, वन्दना सैनी, वर्षा शर्मा, मनोहर सिंह शेखावत, ललित मोहन शर्मा, धर्मराज खाण्डेकर, अर्जुन सिंह मीणा,
चंद्रशेखर त्यागी, नीलम राव, सुनीता देवी, राहुल
बोदल्या आदि उपस्थित रहे।