महाप्रबन्धक अमिताभ ने सामग्री की गाड़ियों को दिखाइए हरि झंडी।
मुख्यालय में मल्टीपरपस हॉल और भूमिगत पार्किंग का हुआ भूमिपूजन।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलकर्मचारीगण, घर से निष्कासित, निशक्तजन तथा शारीरिक रूप से असक्षम लोगों के लिये कार्य कर रही संस्थाओं के लिये राशन सामग्री भेजी।
उ.प.रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने सोमवार को राशन सामग्री की दो गाड़ियां को हरिझंडी दिखा कर मुख्यालय से रवानाकी साथ ही मुख्यालय परिसर में बनरहे मल्टीपरपस हॉल और भूमिगत पार्किंग का भूमिपूजन भी किया ।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों द्वारा मानव कल्याण एवं सेवा के उद्देश्य से एक संस्था ‘‘पल्लव-एक उम्मीद’’ बनाई गई है।
जिसके लिए महाप्रबन्धक अमिताभ ने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्यों में सभी को आगेआकर सहयोग करना चाहिए। ‘‘पल्लव-एक उम्मीद’’ संस्थान के तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों के सहयोग से लगभग 3 लाख रुपयों की 6700 किलो राशन सामग्री अपना घर आश्रम, बस्सी/जयपुर, नेत्रहीन संस्थान, जयपुर, पतित पावन सेवा समिति/जयपुर तथा नया सवेरा जयपुर संस्थानों को भेजे गए। इस अवसर पर मुख्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्यालय परिसर में बन रहे मल्टीपरपस हॉल और भूमिगत पार्किंग का भूमि पूजन किया गया। इस भूमिगत पार्किंग में लगभग 200चौपहिया वाहन पार्किंग की सुविधाउपलब्ध होगी। साथ ही पार्किंग के ऊपर 12 इलेक्ट्रॉनिक चौपहिया वाहनों की चार्जिंग और निशक्तजनों के लिए पार्किंग की भी सुविधा होगी ।भूमिपूजन में महाप्रबंधक अमिताभ के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) वेद प्रकाशतथा मुख्यालय और निर्माण विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।