शिक्षा को मुख्य धारा से जोड़ने में संजीवनी साबित होगी यह योजना। प्राचार्य
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी कारीगरान पर मंगलवार को कक्षा नवीं की छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त साइकिल वितरण कार्य क्रम आयोजित किया गया।
कक्षा 9 की छात्राओं ने साइकिल पाकर खुशियां जाहिर की, इस मौके पर प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि उच्च कक्षाओं में बालिकाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए यह योजना संजीवनी साबित होगी।
उन्होंने बताया कि
विद्यालय की नवीं कक्षा की 10 छात्राओं को साइकिल वितरण की गई। इस अवसर पर विद्यालय पर स्थानीय वार्ड पार्षद एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आशा सैनी की उपस्थित में राज्य सरकार की ओर से निशुल्क दस साइकिलें वितरण की गई, इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं स्थानीय गण मान्य लोग उपस्थित रहे।