[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

गणतंत्र दिवस तैयारियों में विद्यार्थियों का अभ्यास पी टी प्रदर्शन।


फुलेरा(दामोदर कुमावत)
26 जनवरी गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर  स्कूल खेल मैदान पर इन दोनों कस्बे के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूलों के चुनिंदा शारीरिक अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा पी टी प्रदर्शन का अभ्यास प्रतिदिन कराया जा रहा है।

नगर पालिका मंडल की ओर से स्कूल खेल मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयारियां बडे उत्साह पर चल रही है। स्कूल खेल मैदान में शारीरिक शिक्षक रमेश सरावता, सीमा सोलोमन, कमलेश सैनी के सानिध्य में शारीरिक व्यायाम और पी टी परेड प्रदर्शन की विशेष तैयारी करवाई जा रही है।

वही सरकारी स्कूलों की बालिकाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी बालिका विद्यालय में वर्षा शर्मा और बीना मौर्य के द्वारा तथा निजी स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी नगरपालिका सभागार में  शिक्षिका मीनाक्षीशर्मा और कामिनी कंवर के द्वारा  करवाई जा रही है। जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा परिवार के शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि पी टी परेड में  व्याख्याता मनोहर सिंह,धर्मराज खंडेलवाल,योगेन्द्र गहलोत,किशोर खारड़िया, महेश तारवान, संतोष बिजारणियां,सुमनजांगिड़, मूलचंद गर्वा, राधेश्याम कुमावत, सुनील वर्मा, राजकुमार वैष्णव, हेमंत यादव, राजेंद्र जीतरवाल आदि सहयोग कर रहे है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]