[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नेताजी सुभाष जयंती पर क्षेत्र में भव्य पथ संचलन।


पथ संचलन के स्वागत में जगह-जगह की पुष्प वर्षा।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के बालाजी बाईपास  स्थित माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर परिसर पर गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्रबोस की जयंती मनाई गई। विद्यालय प्रधानाचार्य विनोद कुमार कुमावत ने बताया कि विद्यार्थियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित कविताएं और कहानी सुनाई, क्षेत्र के मुख्य मार्ग से पथ संचलन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय नौसेना के पूर्व  अधिकारी बिरधा राम  चौधरी व प्रबंध समिति द्वारा पथ संचलन को झंडी दिखाकर रवाना किया l उक्त पथ संचलन विद्यालय से रवाना होकर नगर के विभिन्न मार्गों शिवाजी नगर, बालाजी रोड़, जगदंबा कॉलोनी,  गणगौरी बाजार ,पुराना हॉस्पिटल ,बालाजी रोड होते हुए पुन: विद्यालय  पहुंचा l

इस दौरान क्षेत्र में पथ संचलन पर जगह- जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया l कार्यक्रम के दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा,उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल कुमावत,व्यवस्थापक बाबूलाल  शर्मा, सदस्य अमन अग्रवाल, मनीष यादव,योगेश शर्मा,आचार्य गणेश ,अर्जुन , आरती, सुगनी , किरण,  तारा , प्रियंका, यशुमती , कांता , सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]