[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेल मंडल सहायक संरक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण।


अवैध रूप से रेल लाइन क्रॉस करते बाइक सवार को किया आरपीएफ के हवाले।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल रेल प्रबंधक विकास पूरवार के निर्देशानुसार संरक्षा को लेकर मंडल के सहायक संरक्षा अधिकारी आर एम वार्ष्णेय ने जयपुर – सवाई माधोपुर रेल मार्ग का औचक निरीक्षण किया जिसमें वनस्थली- सिरस रेलवे स्टेशन के संपर्क फाटक संख्या 35-36 के मध्य किलोमीटर संख्या 62 पर एक व्यक्ति को अवैध रूप से रेल ट्रैक पर मोटरसाइकिल निकलते हुए पाया गया,

जिसे रेलवे सुरक्षा बलके सुपुर्द किया।  जयपुर मंडल सहायक संरक्षा अधिकारी वार्ष्णेय ने बताया कि रेल संरक्षा को लेकर रेलवे ट्रैक पर समय-समय पर अभियान चला कर एवं औचक निरीक्षण किया जाता है निरीक्षण के दौरान रेल अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा लोगों को समझाइए भी की जाती है।

मंगलवार को किए गए औचक निरीक्षण में इस रेल मार्ग पर संपार फाटक संख्या 35 व 36 के मध्य एक व्यक्ति अवैध रूप से बाइक सहित रेल लाइन क्रॉस कर रहा था जिसे रेलवे सुरक्षा बल के सुपूर्द किया गया इस मौके पर जयपुर मंडल सहायक    संरक्षा अधिकारी वार्ष्णेय के साथ सुरक्षा समन्वयक वेद प्रकाश, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता ‘रेल पथ,हेमराज रेगर एवं रेलवे सुरक्षा बल कर्मी कंवरपाल सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]