फुलेरा(दामोदर कुमावत) राजकीय रेलवे पुलिस थाने पर रविवार को सायं4 बजे थानाधिकारी गुलज़ारीलाल की अध्यक्षता में साइबर क्राइम की रोकथाम तथा महिलाओं के प्रति जागरूकता को लेकर सुरक्षासखियों व सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी गुलजारीलाल ने बताया कि साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए आमजन को जागरूकता के दिशा निर्देश दिए एवं सुरक्षासखी की जिम्मेदारियों के बारे में अवगत करते हुए बताया कि सुरक्षा सखी,महिलाओं व बालिकाओं और पुलिस के बीच संवाद स्थापित करें,

अपने क्षेत्र की महिला बालिकाओं की समस्या का पुलिस के सहयोग से समाधान करावें तथा संदिग्ध व्यक्तियों के आने जाने, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, बाल विवाह, मानव तस्करी, मादक पदार्थ के उपयोग आदि की जानकारी पुलिस को दें सहित रेल यात्रियों की समस्याओं के प्रति जागरूकता के बारे में बताया। इस मौके पर सुरक्षा सखी सुमित्रा नाथावत, तारा सोनी सहित सीएलजी सदस्य मौजूद थे।

Author: Aapno City News






