[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

ईटावा ग्राम को पंचायत तेजा का बास में यथावत रखने हेतु लिखा पत्र।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान सरकार द्वारा नवसृजित ग्राम पंचायत गठित की जा रही है। इसी के अनुरूप गांव ईटावा को ग्राम पंचायत तेजाकाबास से हटाकर नवसृजित पंचायत नोरंगपुरा तहसील फुलेरा जिला जयपुर में जोडा जा रहा है, जो सभी मापदण्डों के अनुरूप नहीं है ।

इटावा ग्राम के  जन प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने मुख्यमंत्री, पंचायत राज मंत्री, जिला कलेक्टर, विधायक के नाम इटावा ग्राम को यथा स्थिति ग्राम पंचायत तेजा का बास में ही रखने के लिए सांभर उप खंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा। जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध जनों ने ज्ञापन में बताया कि नव सृजीत ग्राम पंचायत नोरंगपुरा सभी मापदंडों के अनुरूप नहीं है, इटावा देवंदा की ढाणी नवरंगपुरा से 6 किलोमीटर दूरी पर है।

जबकि तेज का बस मात्र 500मीटर दूरी पर स्थित है, जिससे ग्राम वासियों को नोरंगपुरा ग्राम पंचायत कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों पर आने जाने में असुविधा होगी। जबकि राज्य सरकार की ओर से जनता को सुविधा मिले उसी अनुसार ग्राम पंचायत का गठन किया जाए।

इसके लिए फुलेरा ब्लॉक कांग्रेस महासचिव रामचंद्र वर्मा, शंकर ककराल्या, युवा समाजसेवी भागचंद ककराल्या, सागर मल, मूलचंद देवंदा, मोहन सिंह,भगवान सिंह, मदन सिंह,पप्पू सिंघला, गोपाल ककराल्या,फतूसिंह सहित सैकड़ो लोगों ने सांभर उप खंड अधिकारी को ज्ञापन सोंपा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]