[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जयपुर मंडल के दो रेल अधिकारी एवं 6 कर्मियों को मिलेगा विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार।


69 वें क्षेत्रीय रेल सप्ताह समारोह में 27 फरवरी को महा प्रबंधक अमिताभ जयपुर में करेंगे सम्मानित।
फुलेरा के सी.से.इंजीनियर (वर्क्स)श्रवन कुमार यादव उत्कृष्ट सेवा से सम्मानित।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर में होने वाले विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में जयपुर मंडल के दो अधिकारी एवं 6 कर्मियों को उनकी उल्लेखनीय रेल सेवाओं हेतु महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

जयपुर मंडल के
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना ने बताया कि जयपुर के रेलवे अधिकारी क्लब (उत्सव) में 27 फरवरी को मनाए जाने वाले 69वें क्षेत्रीय रेल सप्ताह के तहत विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह-2024 में महा प्रबंधक अमिताभ उत्कृष्ट सेवाओं हेतु जोन के 61 कर्मियों और अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे जिसमें जयपुर मंडल के आठ कार्मिक शामिल हैं।

मीना ने बताया कि अपने कार्य क्षेत्र में उल्लेखनीय रेल सेवाओं के लिए मंडल के वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक निखिल कुमार गर्ग,मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता आदित्य पाल सिंह,जयपुर मंडल फुलेरा के वरिष्ठ अनुभागअभियंता (वर्क्स) श्रवनकुमार यादव, सामान्य सहायक (बहू कौशल) श्रीमती गुल्ली देवी अलवर,

सुरेंद्र कुमार सैनी-तकनीशियन-I यांत्रिक आरओएच डिपो फुलेरा,धीरज जैमन-मुख्य गाड़ी नियंत्रक जयपुर, प्रमोद कुमार-कांस्टेबल बांदीकुई,नरेश यादव- निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल जयपुर को महाप्रबंधक स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]