[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

अल्फा स्कूल ‘गाइड’ छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
जिला स्तरीय छ: दिवसीय आवासीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता में अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कि गाइडस में ऋतिका चौधरी, मंशा चौधरी,खुशी चौधरी,आशा चौधरी,बर्षा चौधरी, तनुजा देवतवाल, कोमल गुर्जर, दिलखुश मीणा एवं कोमल गुर्जर ने भाग लिया। प्रशिक्षण केन्द्र गोविन्दपुरा, रोपाड़ा,गोनेर रोड, जयपुर मेंआयोजित हो रहा। मुख्य अतिथि डॉ.पी.सी.जैन रहे।

प्रतियोगिता में प्राथमिक सहायता,पायनियरिंग ,टैन्ट पिचिंग, एस्टीमेशन, कलर पार्टी, रंगोली, एडवेंचर गतिविधि व्यायाम प्रदर्शन, बैण्ड प्रदर्शन, फूड प्लाजा, नगर भ्रमण एवं कबड्डी प्रतियोगिता होगी। संस्था निदेशक घीसालाल कालीरावणा कि देखरेख में स्काउटर एवं गाइडर कार्यक्रम किया जा रहा है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]