
फुलेरा(दामोदर कुमावत) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजीत कुमार हिंगर,जयपुर जिला के निर्देशन में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्र.स.1) अरविंद कुमार जांगिड़, संभर लेक के अवकाशा -गार में 8 मार्च को आयोजित होने वाली इस साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया।

लीगल एड असिस्टेंट चांदमल सांभरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक मे सांभर लेक न्याय क्षेत्र स्थित नगर पालिका मण्डल के अधिकारी,प्रति -निधि व अधिवक्तागण उपस्थित रहे। राजीनामा योग्य प्रकरणों में राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण हेतु पूर्णप्रयास कर राष्ट्रीयलोक अदालत को सफल बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई।

मीटिंग में अधिशासी अधिकारी शिवराज कृष्णा,कृष्ण कुमार यादव,दलपत सिंह राठौड़,हेमंत,राकेश कुमार, उमाशंकर व्यास,राजेन्द्र कुमार चौपड़ा आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार एक अन्य मीटिंग अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अरविंद कुमार जांगिड़, सांभर लेक के अवकाशागार में अपर जिला एवं सेशनन्यायाधीश क्र. सं.२ नीरज भामू के सानिध्य में आयोजित की गई। बैठक में उप खण्ड अधिकारी सुमन चौधरी, तहसीलदार कृष्णा शर्मा, पालिका ईओ छगन लाल यादव,पटवारी हल्का नेमीचन्द मौजूद रहे ।


Author: Aapno City News
