पुलिस विभाग में एएसआई तंवर ने बिना दहेज के पुत्र की शादी कर समाज में की मिसाल कायम

बाटके में एक रुपया व नारियल लेकर दिया संदेश

*विधायकों, जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों व प्रबुद्ध जनों ने शादी समारोह में शिरकत कर दिया नवदम्पत्ति को आशीर्वाद*

लक्ष्मणगढ़। दूल्हन ही दहेज है जैसे नारे को सार्थक करते हुए सहायक उप निरीक्षक ने दहेज प्रथा को खत्म करने व सामाजिक कुरीतियों को बढ़ावा नहीं देने का एक नायाब उदाहरण समाज के समक्ष प्रस्तुत किया है।


           पुलिस विभाग में एएसआई व लक्षमनगढ हाल सीकर निवासी श्रीराम तंवर व सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू महरिया ने अपने सुपुत्र बसंत की शादी स्वामी की ढाणी फतेहपुर निवासी प्रहलाद सिंह बालाण की सुपुत्री प्रियंका के साथ बिना दहेज के की तथा बाटके में एक रुपया व नारियल लेकर सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने का संदेश देकर समाज में एक मिसाल कायम की है। शादी समारोह में धोद विधायक गोरधन वर्मा, खाजूवाला बीकानेर विधायक विश्वनाथ मेघवाल, आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर अजयपाल लाम्बा, सेवानिवृत्त आईपीएस कुलपति केन्द्रीय सागर यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश कन्हैयालाल, वाणिज्यिक कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त शिवचंद बगडी, लेखाधिकारी ताराचंद खूड़ी,भंवर सिंह रामसिंहपुरा, चन्द्रशेखर मौर्य राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के प्रदेश महामंत्री पत्रकार बाबूलाल सैनी सहित प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों पारिवारिक सदस्य, रिश्तेदार मित्र व प्रबुद्ध जनों ने शामिल होकर नवदम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया तथा बिना दहेज के पुत्र की शादी करने पर तंवर दम्पति को बधाई दी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer