[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मुनि श्री प्रणम्य सागरजी महाराज के सानिध्य में।


पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव जाप,अनुष्ठान, नित्य नियम विधि पूजन सहित संपन्न।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में एवं परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री प्रणम्यसागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य मेंधूमधाम एवं भक्ति पूर्वक चल रहे पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिवस पर प्रातः जाप अनुष्ठान के पश्चात नित्य नियम की पूजन संपन्न हुई, तत्पश्चात मोक्ष कल्याणक की समस्त क्रियाओं को संपन्न किया गया

इसके बाद श्री आदिनाथ भगवान को कैलाश पर्वत से मोक्ष की प्राप्ति हुई, पूज्य मुनि श्रीकाआहार विमल कुमार अनिल कुमार काला के निवास स्थान पर हुआ। तत्पश्चात पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में नवनिर्मित मान स्तंभ पर चारों दिशाओं में चार मूर्तियां विराजमान की गई मूर्ति विराजमान विमल कुमार संजयकुमारछाबड़ा, विनोदकुमार आशीषकुमार गोधा,पदमचंद पवनकुमार गंगवाल,सतीशकुमार रवि कुमार द्वारा पूरे विधि विधान से पूर्ण मंत्रोच्चारण द्वारा की गई इससे पूर्व पूरे लवाजमें के साथ विशाल  भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया ।

शोभायात्रा में हाथियों बग्गी,घोड़े बैंडबाजे,कोटा के महिलाबैंड, झांकियों के साथ भगवान की सवारी दो रथों पर विराजमान कर पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा जोबनेर रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ नसियां जी से प्रारंभ होकर जोबनेर रोड, बस स्टैंड, गांधी चौक,गंगौरी बाजार, हलवाई बाजार, इंदिरा मार्केट, बायपास रोड होते हुए पुन: नसियांजी पर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में समाज के समस्त पुरुष, महिलाओं बालकों, बालिकाओं के साथ आसपास के शहरों से पधारे हुए श्रावक, श्राविकाओ सहित सैकड़ो की संख्या में यात्री उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]