[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

थावला  पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध बजरी खनन और परिवहन के विरुद्ध 2 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार



मेडतासिटी
तेजाराम लाडणवा

थावला पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस थाना थांवला की टीम ने दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए और दो आरोपियों, बबलू और इमरान, को गिरफ्तार किया।



यह कार्रवाई सरहद मोड़ीकलां में की गई, जहां अवैध बजरी परिवहन की जा रही थी।
थावला थाना अधिकारी श्रीमती विमला चौधरी ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली बिना नंबरी थे और अवैध बजरी से भरे हुए थे।
अवैध बजरी परिवहन करते दो ट्रैक्टरों के साथ बबलू पुत्र कचरू खां जाति सिपाही मुसलमान निवासी कोड व इमरान पुत्र  ताजुस्या उम्र 19 साल जाति सांई निवासी कोड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर  धारा 303 (2) बीएनएस व 4/21 एमएमआरडी एक्ट में दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]