[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मोदी यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित फैशन शो प्रतियोगिता में पीरामल काॅलेज की छात्राएं रही विजेता।



लक्ष्मणगढ़ 01 मोदी यूनिवर्सिटी की ओर से शुक्रवार को आयोजित फैशन शो प्रतियोगिता में डॉ मोहनलाल पीरामल गर्ल्स कालेज बगड़ झुंझुनूं की छात्राएं विजेता रही। कालेज प्राचार्या अंशु सोनी  ने बताया कि मोदी एजुकेशन फाउण्डेशन लक्ष्मणगढ़ (मोदी यूनिवर्सिटी) द्वारा आयोजित अन्तर्महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की छात्राएं फैशन शो में विजेता रही ।

विजेता छात्राओं को मोदी संस्थान के स्कूल आफ बिजनेस, मोदी यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से पारितोषिक में नगद राशि तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। विजेता  छात्राओं की उपलब्धि पर पीरामल गर्ल्स कालेज बगड़ की प्राचार्या सहित स्टाफ व प्रबंध समिति ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कालेज टीम का नेतृत्व कल्पना सैनी एवं विजेता ने किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]