[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

उ प रेलवे जी एम अमिताभ ने किया यार्ड डायग्राम बुकलेट का विमोचन।


बुक में  जयपुर मंडल के 25 स्टेशन यार्ड का विवरण,
रेल दुर्घटनाओं में आएगी कमी,
सुरक्षा के प्रति जागृति।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
भारतीय रेलवे पर अधिकांश संरक्षा अनियमितताये यार्ड में होती है उनकी रोकथाम हेतु   यार्ड डायग्राम प्रैक्टिस बुकलेट का विमोचन उत्तर पश्चिम रेलवे महा प्रबंधक अमिताभ ने सोमवार को फुलेरा रेलवे यार्ड में आयोजित एक समारोह में किया। 

विमोचन के समय एमडी.डीएफसी प्रवीण कुमार, डीआरएम. विकास पुरवार,पीसी एमईसुवेंदु मोहन,सीईएल़ई राजेश कुल्हरी,अरुण टेलर सीडीएमई पावर के साथ साथ मुख्यालय और मंडल के अधिकारी उपस्थित थे।.

यार्ड डायग्राम प्रैक्टिस बुकलेट मे जयपुर मंडल के क्रू की बीट मे आने वाले महत्वपूर्ण स्टेशन के लगभग 25 स्टेशन के यार्ड का विवरण दिया गया हैँ और साथ ही अभ्यास हेतु अलग से लीफलेट दी गयी हैँ. बुकलेट से रनिंग कर्मचारी प्रैक्टिस करके यार्ड में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने मे एक महतवपूर्ण कदम साबित होगा.

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]