[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मेड़ता शहर में बड़ी चोरी: अज्ञात चोरों ने एटीएम तोड़कर रुपये चुराए

नागौर जिला पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना किया, जांच जारी

मेड़तासिटी । अज्ञात चोरों ने रात्रि में मेड़ता शहर के गायत्री मंदिर के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को तोड़कर रुपये चुरा लिए। सूचना पर मेड़ता पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुटी।

मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक रामकरण सिंह मेलिंडा ने बताया कि नकाबपोश 4-5 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को स्प्रे करके बंद कर दिया और गैस कटर से एटीएम का आरू काटकर रुपये ले गए।

बैंक कार्मिकों द्वारा एफआईआर देने पर पता चलेगा कि एटीएम में कितने रुपये थे। फिलहाल आरोपियों की तलाश हेतु टीमें गठित की गई हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। एक कैमरे में एक संदिग्ध आई-20 कार दिखाई दी।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस नागौर ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। नागौर एफएसएल ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। बताया जाता है कि उक्त एटीएम को ठेके पर दे रखा है। फिलहाल जांच जारी है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]