
फुलेरा(दामोदर कुमावत)कैबिनेट मंत्री, झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को विभिन्न विभागीय अधिकारियों से मिलकर समीक्षा बैठक की।

इस दौरान अधिकारियों को क्षेत्र में जनसुरक्षा और जन सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आपसी समन्वय के साथ जन- कल्याण योजनाओं के साथ प्रशासनिक सुधारों एवं आगामी नीतिगत पहलुओं एवं व विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में झोटवाड़ा अंत्योदय से सर्वोदय के पथ पर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणादायी और दूरदर्शी मार्गदर्शन में हम जनाकांक्षाओं को पूर्ण करते हुए प्रत्येक विकास कार्य को योजना बद्ध तरीके से कर रहे हैं।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अधिकारियों को कार्य में तेजीलाने,पारदर्शिता सुनिश्चित करने, जनता की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया।


Author: Aapno City News







