[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्रवणनाथ महाराज की आठवीं पुण्यतिथि पर भव्य आयोजन

जसनगर में श्रवणनाथ महाराज की आठवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार रात्रि को विशाल भजन संध्या और बुधवार को महाप्रसादी एवं मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि 1008 श्री जसानाथ महाराज आश्रम मण्डी रास के गादी पती 1008 पीर श्री नारायणनाथ महाराज ने शंखानांद के बाद प्रसादी को भोग लगाकर वितरण किया।

भजन संध्या में गायकों ने प्रस्तुत किए भक्ति गीत

मंगलवार रात्रि को हुई विशाल भजन संध्या में गायकों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए। केशर सिंह मेड़ता सिटी एण्ड पार्टी द्वारा में थाने सींवरू गणपती देवा वचना रा पाल हारा जीओ एवं गुरू वंदना दर्शन देतो ज्याजो जी सतगुरू माने थोड़ी थोड़ी बाता कहता……….., साथ भजन संध्या का शुभारम्भ किया । तत्पश्चात गायक बाबा पुष्कर नाथ महाराज, लक्ष्मणराम पटेल, बुदाराम पटेल जसनगर ने भी अपने भक्ति गीत प्रस्तुत किए।

महाप्रसादी में लगभग 411 संत-महात्माओं को दक्षिणा एवं शॉल भेंट की गई

बुधवार को महाप्रसादी के आयोजन में लगभग 411 संत-महात्माओं को दक्षिणा एवं शॉल भेंट की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जसानाथ महाराज आश्रम मण्डी रास के गादी पती 1008 पीर संत नारायणनाथ महाराज ने शंखानांद के बाद प्रसादी को भोग लगाकर वितरण किया।

कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

इस पुण्यतिथि के अवसर पर रामगीरी महाराज निम्बाज, मींरा बाई लाम्बिया, चेतनदास महाराज, मदन महाराज, एवं भामाशाह कानसिंह राजपुरोहित, कबूतर ट्ररूट अध्यक्ष प्रभुसिंह राजपुरोहित, शम्भूलाल टाक, जसनगर मण्डल अध्यक्ष राकेश टाक, समाजसेवी सुगनसिंह राजपुरोहित, सुगनाराम भड़लीवाल, पाबूराम भड़लीवाल, ओमप्रकाश सोलंकी, रामस्वरूप चोधरी, सत्यनारायण चोटिया, शक्तिपुरी गोस्वामी भंवाल, प्रकाश भाई कुमावत सुरत, सियाराम कुमावत, प्रेंमचन्द कुमावत, पप्पुराम कुमावत सुरत, मनोहरलाल मेघवाल, गिरधारी सिंह जोधा, ओमप्रकाश वैष्णव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]