ग्राम पंचायत डांगावास के निवासियों ने एकजुट होकर नगर पालिका क्षेत्र मेड़ता में शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध किया है। ग्रामसभा की बैठक में इस मामले पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से विरोध का प्रस्ताव पारित किया गया।https://youtu.be/aQQZk2mQxkw?si=NclxiYU1FmaBCpkU

ग्राम पंचायत डांगावास के निवासी मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर हैं और सरकारी कृषि योजनाएं भी ग्रामीण क्षेत्रों में ही लागू होती हैं। इसलिए, ग्राम पंचायत के निवासियों ने नगर पालिका में शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध करने का फैसला किया है।
बैठक में सरपंच प्रतिनिधि नेमाराम, उपप्रधान राजवीर जाजड़ा, उप सरपंच, और सभी वार्ड पंच मौजूद थे। उन्होंने प्रस्ताव और आपत्ति को एसडीएम पूनम चोयल के समक्ष पेश करने का निर्णय लिया है।