[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

राव दूदा गढ़ में नागणेच्या माता के मंदिर का जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

राज ऋषि समता राम जी महाराज की पावन उपस्थिति में महाआरती का आयोजन

राव दूदा गढ़ स्थित नागणेच्या माता के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर राज ऋषि समता राम जी महाराज की पावन उपस्थिति में महाआरती का आयोजन हुआ।https://youtu.be/9msqrxdRPPE?si=c6Gua4I4qxV_L0ab

इस समारोह में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हवन में सहायक लोक अभियोजक शैलेन्द्र सिंह तिलानेश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कंचन राजावत सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समिति के सचिव सुरेन्द्र सिंह कात्यासनी, सेवा निवृत्त आयुक्त इन्द्र सिंह राठौड़, विशिष्ट लोक अभियोजक जगदीश सिंह खातोलाई, एडवोकेट रामवीरसिंह ओलादन, उम्मेद सिंह ठाठ, इन्द्र सिंह रेन, शैतान सिंह कुम्पड़ास, भवानी सिंह लिलिया सहित नौ जोड़ो द्वारा आहुतियां अर्पित की गईं।

राज ऋषि समता राम जी महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है और समाज की उन्नति के लिए एकता और समर्पण का भाव अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा और संस्कार का महत्व बढ़ाना चाहिए और बच्चियों को शिक्षा के साथ संस्कार देना जरूरी है।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच अजीत सिंह चांदारूण, पूर्व सरपंच ठा हरदयाल सिंह रियांश्यामदास, पूर्व सरपंच नारायण सिंह गोटन सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य भवानी सिंह राठौड़, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह आकेली बी, विरेन्द्र सिंह राठौड़, शिम्भु सिंह तिलानेश, करण सिंह मिर्गानेणी गिरवर सिंह सिरसू गोविन्द सिंह श्यामसिह राठौड गजेन्द्रसिह गागुडा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, एवं राजपूत समाज के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

अंत में सभी श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया और समारोह का समापन हुआ। पंडित अशोक दाधीच द्वारा पूजन संकल्प एवं हवन करवाया गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]