[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पुष्कर में बंद का व्यापक समर्थन, अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया की मौत के बाद जिले भर में आक्रोश

संवाददाता रेखा कुमावत
लोहागल अजमेर

पुष्कर बंद को मिल रहा है व्यापक समर्थन

ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंद का दिखा असर

निजी स्कूलों ने भी दिया बन्द को समर्थन

पुष्कर पुष्कर सहित जिले में अनेक कस्बे और शहर बंद होने की मिल रही है जानकारी

पुष्कर में अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया की हमले के बाद हुई दर्दनाक मौत के बाद व्यापक आक्रोश फैल गया है। इस मामले को लेकर आज बार एसोसिएशन के आह्वान पर पुष्कर बंद की घोषणा की गई, जिसे व्यापक समर्थन मिल रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंद का असर दिखाई दे रहा है, और निजी स्कूलों ने भी इसे समर्थन दिया है। पुष्कर के विभिन्न संगठनों जैसे कि कपड़ा व्यापार एसोसिएशन, ब्रह्मा मंदिर बाजार, मेडिकल स्टोर, निजी स्कूल, एनिमल केयर सोसायटी, दाधीच समाज, पारीक समाज, तीर्थ पुरोहित संघ, ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ, रामलीला समिति, प्रेस क्लब, पाराशर समाज, हवाई मार्केट एसोसिएशन, मालियान समाज, राशन डीलर, टैक्सी एसोसिएशन, सिंधी समाज, कपड़ा एक्सपोर्ट, लखदातार मित्र मंडल, ला बेला यूथ मंडल, फाउंडेशन फियोर दी लोटो ने इस बंद को समर्थन दिया है।

सभी ने कहा कि पुष्कर बंद का हम पूर्ण समर्थन करते हैं और पुरुषोत्तम जाखेटिया के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया। उन्होंने हमलावर को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग की है। सुबह से कस्बे की सभी दुकानें बंद नजर आ रही हैं और पुष्कर बंद को पूर्ण समर्थन मिल रहा है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]