तेजाराम लाडणवा
मेड़ता सिटी के लव कुश आदर्श नगर कॉलोनी में होली महोत्सव 2025 का महा आयोजन इस बार होली अवसर पर किया जाएगा। लव कुश आदर्श नगर सोसायटी समिति के अध्यक्ष श्रवण पूरी लीलिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी होली महोत्सव का आयोजन कॉलोनी निवासियों की तरफ से सामूहिक रूप से महादेव चौराहे पर आयोजन करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

इस आयोजन में समिति के सभी सदस्य भाग लेंगे एवं विभिन्न प्रकार के होलिका दहन फाग महोत्सव कार्यक्रमों का आयोजन विधिवत किया जाएगा। होली अवसर पर विभिन्न तरह के स्वाँग कार्यक्रम सोसायटी समिति द्वारा आयोजित किए जाते हैं एवं सामूहिक रूप से सभी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं।