तेजाराम लाडणवा
मेड़ता सिटी के धारी वालों के मोहल्ले में थानवी सदन के बाहर पूरे मोहल्ले वासियों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल थानवी ने पूरे मोहल्ले में आतिशबाजी कर सभी मोहल्ले के युवा खेल प्रेमियों को मिठाई खिलाकर एवं आतिशबाजी करके भारतीय टीम को बधाई दी।

भारतीय टीम ने क्रिकेट के माध्यम से चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर सभी 140 करोड़ देशवासियों का होली का पर्व और रंगीन कर दिया है। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल थानवी के अलावा पंडित रामकृपाल शास्त्री, एडवोकेट प्रवीण प्रजापत, पीयूष हर्ष, कन्हैया लाल सोनी, पंडित परीक्षित शर्मा, पंडित पीयूष शर्मा, अनुराग गौरव बोरा, अनिरुद्ध जोशी, नरसिंह व्यास आदि ने आतिशबाजी कर भारतीय टीम को बधाई दी।

Author: Aapno City News






