[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मालाणी एक्सप्रेस आज से पुनः चलना होगी प्रारंभ51 ट्रिप रद्द रहने के बाद जोधपुर से जम्मूतवी की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों का संचालन हुआ बहाल

तेजाराम लाडणवा

जोधपुर, 

इक्यावन ट्रिप रद्द रहने के बाद बाड़मेर-जम्मूतवी मालाणी एक्सप्रेस का सोमवार से संचालन बहाल किया जा रहा है। इसके साथ ही पठानकोट से जम्मूतवी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द की गई सभी ट्रेनें फिर से जम्मूतवी तक चलना प्रारंभ हो गई हैं।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य कराए जाने के कारण इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिए जाने से ट्रेन 14661/14662, बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर मालाणी एक्सप्रेस का 18 जनवरी से 51 दिन के लिए संचालन रद्द किया गया था वह सोमवार से पुनः अपने निर्धारित समयानुसार चलना प्रारंभ हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण पठानकोट से जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द चल रही ट्रेन 19027/19028, बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस विवेक एक्सप्रेस साप्ताहिक, ट्रेन।19223/19224,गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस और ट्रेन 19225/19226, भगत की कोठी-जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस का भी प्रारंभ से अंतिम स्टेशन तक संचालन बहाल कर दिया गया है। इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें पठानकोट तक ही चलाई जा रही थी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]