पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय होना जरूरी: थाना प्रभारी
फुलेरा (दामोदर कुमावत) पुलिस थाना परिसर में सोमवार को सी एलजी सदस्य,ग्राम रक्षक,सुरक्षा सखी एवं पुलिस मित्र की बैठक थाना अधिकारी श्रवण कुमार की अध्यक्षता में आहुत हुई।

थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने आगामी त्यौहार होली,धुलंडी एवं रमजान के त्यौहार को सद्भावना के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश देते हुए कहा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को विकल न दें, वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें, वाहन का बीमा करवाने और गाड़ी पर नंबर लिखने अनिवार्य बताया, शराब व नशा करके ड्राइविंग ना करें, उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों से अपील की कि थाना क्षेत्र में कोई असामाजिक तत्व अशांति फैलाने का प्रयास करें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें,थाना प्रभारी ने साइबर फ्रॉड के प्रति आमजन को जागरूक व सतर्क रहने को कहा तथा साइबर फ्रॉड की घटना होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें,

फोन पर किसी को एटीएम के पिन नहीं बताएं। थाना प्रभारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस के प्रति आम जन में विश्वास व अपराधियों में पुलिस का भय होना जरूरी है, जिससे अपराधों पर अंकुश लग सके वहीं उन्होंने कहा सीएलजी सदस्य पुलिस के लिए सेतु का काम करते हैं। इस अवसर पर थाना प्रभारी श्रवण कुमार,एअस आई सुभाष चंद्र, शिक्षाविद शक्ति सिंह,शैलेंद्र शर्मा, महेश दाधीच, सुरेश लाटा, खंडेल निर्माण संस्थान निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा, अलीमुद्दीन जोया, लतीफ कुरैशी, अजीज मोहम्मद, मगन सिंह खंगारोत,विष्णु कुमार सैन, महेश सेन, गजेंद्र सिंह शेखावत सहित सदस्य गण मौजूद रहे।

Author: Aapno City News






