[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पुष्कर पहुंचे अभिनेता राघव जुयाल, पवित्र सरोवर में लगाई आस्था की डुबकी

कढ़ी पकौड़ी का लिया स्वाद, तीर्थ नगरी की सुंदरता की तारीफ की

पुष्कर – डांसर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल ने सृष्टि रचयिता जगतपिता ब्रह्मा की नगरी तीर्थ नगरी पुष्कर का भ्रमण किया। जयपुर में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स में शामिल होने के बाद राघव जुयाल पुष्कर पहुंचे, जहां उन्होंने पवित्र पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई।

राघव जुयाल ने पुष्कर की प्रसिद्ध कढ़ी पकौड़ी का स्वाद चखा और इसकी खूब तारीफ की। स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह व्यंजन बेहद स्वादिष्ट और खास है। राघव जुयाल को पुष्कर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जानकारी तुषार पाराशर और शत्रुंजय पाराशर ने दी, जबकि पुरु पाराशर ने स्वागत किया।

अपने दौरे के दौरान राघव जुयाल ने पुष्कर के बद्री घाट पर पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी पुष्कर एक बेहद सुंदर और प्राकृतिक आध्यात्मिक जगह है, यहां आकर आत्मिक शांति का अनुभव होता है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]