तेजाराम लाडणवा
नागौर जिले के किशनलाल कांकरिया राजकीय विद्यालय में आयोजित हरित संगम मेले में समवेत कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के धार्मिक श्रेणी के कलाकारों का सम्मेलन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निंबाराम मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे ।

निंबाराम ने कहा कि भजन गायक और धार्मिक कार्य करने वाली सज्जन शक्ति ही सनातन संस्कृति को आगे बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि कलाकारों के प्रति हिंदू समाज के लोगों की आस्था होती है, इसलिए हम सभी धार्मिक श्रेणी में कार्य करने वाले सनातनी बंधुओं को भजन, कीर्तन, प्रवचन, सत्संग और अन्य धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में परिवर्तन करना है।
इस अवसर पर पौ धाम के महंत रामनिवास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म को जीवित रखने के लिए कलाकारों द्वारा किए जा रहे प्रयास अति महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को आगे आकर समाज का काम करना होगा।
कार्यक्रम में बॉलीवुड के पार्शव गायक एवं संगीतकार सतीश देहरा ने गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया और अपनी चित परिचित शैली में भजन, रामचरितमानस की चौपाइयां प्रस्तुत कीं। उन्होंने भजनों के साथ ही समाज में संगठित शक्ति के साथ कार्य करने हेतु कलाकारों को आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में विभाग संघ चालक हनुमान सिंह देवड़ा, मेला संयोजक मोहनराम सुधार, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अजय शर्मा ने किया और विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सत्संग प्रमुख पुखराज सांखला ने शांति मंत्र उद्घोष के साथ कार्यक्रम को समापन करवाया।

Author: Aapno City News






