चारभुजा नाथ एवं मीराबाई मंदिर में भक्ति का महासंगम: कलाकारों ने भजनों से मोहित किया
मेड़ता शहर के प्रसिद्ध चारभुजा नाथ एवं मीराबाई के मंदिर में फागुन में एकादशी पर हर वर्ष की भांति विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान चारभुजा नाथ को फूलों एवं गुलाल से होली खेलने के साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजनों के साथ झूम उठे।

मंदिर में आयोजित भजन संध्या में कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जा रही थीं और पूरी रात मंदिर श्रोताओं से भरा रहा। मंदिर के चारों ओर भारी भीड़ जमा हो गई और खड़े होने की जगह नहीं थी। बाहर भी भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

इस अवसर पर बच्चे बालक बालिकाएं महिलाएं पुरुष भजनों पर झूम उठे और अपने हाथों में मोबाइल लेकर भजनों की वीडियो बनाते नजर आए। उनके चेहरों पर भक्ति और उत्साह का मिलाजुला रंग दिखाई दे रहा था।

भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने माकूल व्यवस्था की। भगवान चारभुजा नाथ और मीराबाई के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने फूलों एवं चंदन के साथ होली खेली और भगवान की पूजा-अर्चना कर गिरधारी लाल शर्मा द्वारा गणेश वंदना के साथ फाग महोत्सव का शुभारंभ किया गया ललित लहरिया मुकेश शर्मा रजनी शर्मा ऋषिराज शर्मा सहित अनेक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
इस विशाल भक्ति संध्या में शामिल होने के लिए आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ के बीच में से गुजरना भी मुश्किल हो गया था।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों ने भी भजनों में भाग लिया और भगवान की पूजा-अर्चना की। यह विशाल भक्ति संध्या एक यादगार आयोजन साबित हुई और श्रद्धालुओं के लिए एक अद्वितीय अनुभव प्रदान की।

Author: Aapno City News






