[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

परीक्षार्थी 17 मार्च तक महाविद्यालय में उपस्थित होकर करा सकते हैं पेपर बदलाव

बीए सेमेस्टर तृतीय परीक्षा 2025 के एसईसी पेपर में बदलाव के निर्देश

नागौर तेजाराम लाडणवा

बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय नागौर के प्राचार्य डॉ. हरसुखराम छरंग ने बताया कि एमडीएसयू यूनिवर्सिटी अजमेर के बीए सेमेस्टर तृतीय परीक्षा 2025 के एसईसी कौशल विकास पेपर का चयन करने वाले परीक्षार्थियों को अब इस पेपर की जगह अन्य पेपर का चयन करना होगा।

परीक्षार्थी दिनांक 17 मार्च तक महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपना पेपर का बदलाव करा सकते हैं। पेपर के स्थान पर विद्यार्थी द्वारा चयनित प्रथम डीसीसी विषय के साथ एसईसी पेपर आवंटित कर दिया जाएगा। जिसके लिए परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।

प्राचार्य डॉ. हरसुखराम छरंग ने बताया कि परीक्षार्थी को अपना पेपर बदलाव करने के लिए महाविद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है। इसके लिए परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]